सूरजपुर। 2 माह के नवजात शिशु की टीका लगाने से उसकी मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ जिले में दो महीने के नवजात बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत टीका लगने के बाद ही हुई है। दूसरी तरफ बच्चों की मौत की जानकारी मिलने के बाद बीएमओ गांव में जांच के लिए पहुंचे। जिसको लेकर बीएमओ ने कहा कि टीका लगने से मौत हुई है ये कहना गलत होगा।
कुछ प्रतिशत रिएक्शन होता है जिसे समय रहते अस्पताल लाने पर बचाया जा सकता है। इसके साथ ही क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र में लगातार बच्चों की हो रही मौत को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को सजग रहने की बात कही। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।नवजात बच्चे की मौत का मामला जिला मुख्यालय से लगे रुनियाडीह का है जहां दो माह के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्चा टीका लगने से पहले स्वस्थ था उसे आंगनबाड़ी से टीका लगवाकर लाने के बाद बच्चा सो गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।