अररिया। एक करोड़ दवा लूटने का मामला सामने आया है। बता दें कि अररिया-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर कंटेनर लोड एक करोड़ की दवा लूट मामले में पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी नरपतगंज थाना पहुंचकर मामले में जांच की। इस दौरान थाने में मौजूद कंटेनर के चालक से घटना की विस्तृत जानकारी लिया। बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। बताते चलें कि हाल के दिनों में लगातार हाईवे पर हो रहे लूट की घटनाओं के बाद प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर इस घटना के उदभेदन में जुटी हुई है।

अररिया एसपी हृदयकांत भी थाना पहुंचकर मामले में जांच कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। दरअसल मौके पर ही थानाध्यक्ष एम ए हैदरी को घटना में चल रहे जांच को लेकर भी पूछताछ की और दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नरपतगंज क्षेत्र में हुए आपराधिक एवं खासकर हाईवे पर हाल में ही लूट के मामलों पर भी पूछताछ करते हुए फोरलेन पर गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि एक करोड़ की दवा लूट मामले में कुछ अपराधियों का नाम सामने आ रहा है उनके शिनाख्त कर जल्द ही गिरफ्तारी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इसी तरह की दो करोड़ की दवाई लूट मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थी।