गोरखपुर: जीएसटी नंबर के बिना अब दवाओं की खरीद में परेशानी नहीं आएगी। जिला अस्पताल में शासन ने नया फार्मूला लागू कर शीघ्र दवाओं का संकट दूर करने का दावा किया है। प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी के मुताबिक, जिला अस्पताल प्रशासन को मैनुअल इंडेंट पर दवा खरीदने की अनुमति दी है। अस्पताल के एसआईसी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि अनुमति मिलते ही फर्मों को इंडेंट भेजने के साथ ही जल्द दवाओं की सप्लाई भेजने को कह दिया गया है।

दरअसल, एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद से जिला अस्पताल में दवाओं की खरीद को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जरूरी दवाओं की खरीद भी नहीं हो पा रही थी। कुछ ऐसी ही समस्या महिला अस्पताल एवं सीएमओ ड्रग स्टोर में भी देखने को मिल रही थी। दवाओं के संकट की मार मरीजों को बेहाल कर रही थी। शासन को लगातार इस बारे अवगत कराया जा रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने मैनुअल इंडेंट पर दवाओं की खरीद करने फार्मूला निकाला। साथ ही निर्देश दिए कि जीएसटी नंबर जारी होने के बाद खरीद का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करें। अब अन्य राज्यों की दवा कंपनियों को जिला अस्पताल इंडेंट भेज सकेगा।