प्रतापनगर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बिलासपुर थाना क्षेत्र गांव संधाए निवासी शाहरूख खान को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहरूख उत्तर प्रदेश से नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है। वह ताजेवाला से होते हुए निकलेगा। इस पर टीमएसआइ सुमित कंबोज, सुभाष, एएसआइ मेहरचंद, मुख्य सिपाही नवतेज, लाभ सिंह की टीम का गठन किया गया।

कुछ ही देर में सेंट्रो कार आती दिखाई दी। कार को रुकवाकर तलाशी ली गई। उसमें से चालक शाहरूख को हिरासत में लिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार तुलसीदास को मौके पर बुलाकर आरोपित की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 10840 कैप्सूल बरामद हुए। ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच कर बताया कि यह कैप्सूल प्रतिबंधित हैं। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।