सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के बसिया घाट स्थित पुल के समीप पिकअप वैन में लदे 114 कार्टून प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप पुलिस ने बरामद किया। सिविल सर्जन – उमेश शर्मा ने बताय कि बिहरा पंचायत के बसिया घाट स्थित पुल के समीप पुलिस द्वारा जब्त किए गए पिकअप वैन से बरामद 114 कार्टून में रखे 11 हजार 400 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप का लगभग दस लाख कीमत होने का है अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं पुलिस वाहन देख चालाक समेत बाइक सवार दो तस्कर भागने में सफल रहे। डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में एसआई सत्येन्द्र सिंह, एएसआई प्रकाश रजक समेत पुलिस जवानों के साथ घेराबंदी की गयी। उसी दौरान पुलिस वाहन देख बिहरा पंचायत के बसिया घाट स्थित एक पुल के समीप पिकअप वैन को छोड़ चालक समेत बाइक सवार दो तस्कर फरार हो गया। भाग रहे तस्कर का पीछा किया गया मगर उसे गिरफ्तार करने में पुलिस असफल रही। जब्त किए गए वैन की जांच करने पर वैन से 114 कार्टून प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया।