बांसवाड़ा। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। जिसको देखते हुए सरकार भी सख्त रवैया अपना रही है ,लेकिन इन सबके बीच चल रहे वैक्सीनेशन से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बता दें कि काेराेना के दाेनाें टीके लगवा चुके एमजी अस्पताल के पीएमओ भी संक्रमित हाेे चुके हैं। एमजी अस्पताल से गुरुवार काे रिपाेर्ट जारी की गई। वह हाेम क्वारेंटिन हैं। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. दीपक निनामा ने बताया कि काेराेना वैक्सीन के दाेनाें टीके लगवाने के बाद भी आप संक्रमित हाे सकते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वैक्सीन असरकारक नहीं है।

वैक्सीन का टीका लगने के बाद आपके शरीर में इस संक्रमण से लड़ने की एंटी बाॅडी डवलप हाेती है। ऐसे में टीका लगने के बाद वह संक्रमण अगर आपकाे हाेता है ताे इससे आपके शरीर काे लड़ने में मदद मिलेगी। जिससे इसके खतरनाक असर से आप बच जाएंगे। वैक्सीन का असर तभी पता चलेगा जब आप काेराेना संक्रमित हाे गए और आपकाे कुछ असर नहीं हुआ। इसलिए वैक्सीन का टीका लगने के बाद अगर आप संक्रमित भी हाे जाते है ताे घबराए नहीं।

घाटोल कस्बे में नया बस स्टैंड के समीप बीएलओ के पुत्र की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में भय है। इसका कारण है कि गत 20 मार्च को बीएलओ की सैंपलिंग होने के बाद उनकी रिपोर्ट 22 मार्च को पॉजिटिव आई थी। जिस पर प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। इसके बाद 23 मार्च को बीएलओ की पत्नी और बेटे की सैंपलिंग की गई। जिसमें गुरुवार को आई रिपोर्ट में पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं आमली ओटा गांव निवासी एक शिक्षक को भी दोनों डोज लगने के बाद भी 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आया।