जोगबनी। नशीली दवा की खरीद और बिक्री का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि नेपाल पुलिस ने एक भारतीय युवक को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस के मुताबिक अररिया जिला के बैजनाथपुर निवासी 23 वर्षीय दिलीप कुमार साह की विराटनगर वार्ड 18 स्थित भेड़ियारी के अस्थायी प्रहरी पोस्ट के जवानों ने तलाशी ली। जांच के दौरान उनके पास से प्लास्टिक के थैला में रखे डाइजापाम 190 पीस, फेनारगन 190 पीस, नुफीम 190 पीस एम्युल नेपाल में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद हुआ। पुलिस के जवानों ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।