बांका। कोरोनावायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही। देश में इसकी वजह से हाहाकार मचा हुआ है और दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त करते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से बाजार की सारी भीड़ दवा दुकानों पर उमड़ पड़ी है। दवाइयों की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी से अधिक हो चुकी है। मेडिकल स्टोर पर बिक रही दवाओं का 90 फीसद हिस्सा बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, सर्दी, खांसी, सांस में तकलीफ यानी कोरोना लक्षण वाला है।
कोरोना के इलाज में सीधे उपयोग वाली कई दवाएं बाजार में उपलब्ध नहीं है। इसका कोई भी प्रकार बाजार में आते ही बिक जा रहा है। कोविड में उपयोग वाली कुछ महत्वपूर्ण एंटीबायोटिक दवा भी आउट ऑफ मार्केट है। बाजार में पल्स ऑक्सीमीटर भी अनमोल हो गया है। 12 सौ रुपये में मिलने वाला पल्स ऑक्सीमीटर तीन हजार रुपये में भी नहीं मिल रहा है। मेडिकल स्टोर टिया साहा के संचालक ने बताया कि सुबह दुकान खुलने से पहले अभी मरीज दुकान के आगे जुट रहे हैं। शाम को बंद होने तक दुकानों पर भीड़ है।
सामान्य दिनों से दोगुनी बिक्री हो रही है। साहा मेडिकल के कर्मी ने बताया कि अधिकांश लोग अभी बही हवा की दवा लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बांका में ऑक्सीमीटर महीना में भी एक नहीं बिकता था। अभी एक-एक दिन में उपलब्ध हो रहा सारा ऑक्सीमीटर खत्म हो रहा है। मेडिकल स्टोर के नीरज सिंह, अभय सिंह ने बताया कि बाजार में मेडिकल स्टोर पर इतनी भीड़ कभी पीक सीजन पर भी नहीं रही थी। हर मेडिकल स्टोर पर लंबी कतार खड़ी हो रही है। अधिकांश दवाएं मेडिकल पर्ची के बगैर ही लोग बुखार, सर्दी, जुकाम की खरीद रहे हैं।