जमशेदपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद दवा की लगातार कालाबाजारी हो रही है। जिसको लेकर प्रशासन शख्त हो गया है। दरअसल दवा दुकानदारों के खिलाफ यदि शिकायत मिलती है तो ड्रग विभाग द्वारा सीधी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चरणबद्ध जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच के दौरान यदि किसी भी दवा दुकानदार के द्वारा दवाओं को छिपाकर रखने और उसकी कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो उस दुकान का लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है। ड्रग विभाग ने एक दिन पहले ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दवा दुकानदारों के स्टॉक और अन्य बिंदुओं पर जांच की थी और पता किया था कि कहां क्या स्थिति है। अब दोबारा सोमवार से फिर एक बार कार्रवाई शुरू की जानी है। विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ दवा दुकानदारों द्वारा कीमत से अधिक मूल्य पर आवश्यक दवाओं को बेजा जा रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और जो भी गलत करते हुए पकड़ा जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। जांच प्रक्रिया निरंतर चलेगी।