नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक जून से सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है। प्राथमिकता के आधार पर प्रतिष्ठानों की सूची बना ली गई है। 18-44 और 45- 60 आयु वर्ग के लोगों को कार्यस्थल पर ही वैक्सीन लगेगी।

मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्र के मुताबिक पहले दिन कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीनेशन में रखा गया है। दूसरे दिन प्रेस को रखा गया है। इसके साथ इनमें ऐसे दफ्तर भी हैं, जिनका एक्सपोजर लोगों के बीच अधिक होता है, मसलन बैंक, सरकारी विभाग के अन्य कार्यालय, उनकी सूची भी बना ली गई है। सभी प्रतिष्ठानों को जल्द ही पत्र भेजकर उनसे लाभार्थियों की सूची मांगी जाएगी। पहले दिन प्रत्येक आयु वर्ग में 50-50 स्लॉट आवंटित किए जाएंगे। लाभार्थियों का स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

इस अभियान में 12 साल से कम आयु के उन अभिभावकों को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगेगी, जिनकी आयु 44 वर्ष से कम है। उन्हें बच्चों की आयु के सम्बंध में प्रमाण पत्र देना होगा। इसके लिए 200 स्लॉट शहरी क्षेत्र को पहले दिन आवंटित किए गए हैं। 100 स्लॉट पेरी अरबन एरिया या नए विकसित एरिया के लिए होंगे। 200 स्लॉट ग्रामीण अंचल के लिए तय किए जाएंगे। यही नहीं, इस अभियान में सरकारी बसों के ड्राइवर, कंडक्टर, निजी स्कूलों के बस-वैन ड्राइवर भी शामिल होंगे।