जासं, इंदरपुर। वायरल फीवर या कोरोना महामारी के बीच दवाओं की कालाबाजारी नहीं हो, इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर मोहित दीप ने गुरुवार को चोगड़ा, इंदरपुर व बछईपुर में कई दवा दुकानों का चेक किया। ग्रामीण अंचल के बाजारों में प्राइवेट प्रैक्टिस के नाम पर दवा रख रहे लोगों को सचेत किया। कहा कि बिना बिल के कोई भी दवा न खरीदे, न ही बिक्री करें। किसी भी दवा का अधिक मूल्य लेने की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।