उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खांसी का नकली सिरप बनाने की फैक्ट्री को रंगे हाथों पकड़ लिया है। इस पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह फैक्ट्री शक्तिनगर मुहल्ले में चल रही थी। सोनू तिवारी, अजय बाजपेयी शक्तिनगर के निवासी हैं तो वहीं गौरव सिंह ब्रह्मनगर का निवासी है । सोनू के किराए के घर में ही नकली दवा बनाने का काला धंधा चल रहा था। इस काम में उसके साथ कई दोस्त भी शामिल थे। सोनू ने करीब 1 महीना पहले ही कमरा लिया था। आपको बता दें, पुलिस ने जब छापा मारा तब दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को इन लोगों के पास सिरप बनाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। भागे आरोपित विकास गुप्ता और फैज की तलाश की जा रही है।
गंगाघाट कोतवाल अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों से 13 गत्तों में 100 एमएल की 1540 शीशी खांसी का सिरप जिन पर एक कंपनी का रैपर है बरामद की गई हैं। एक गत्ते में 30 शीशियां 100 एमएल की बिना रैपर और दो प्लास्टिक की बोरियों में 536 खाली शीशियां व उनके ढक्कन और एक पैकिंग मशीन बरामद की गई है। युवकों के पास से एक कार भी मिली है । आपको बता दें, छापेमारी करने वाली टीम में औषधि निरीक्षक उन्नाव अजय कुमार संतोषी, औषधि निरीक्षक सीतापुर नवीन कुमार, उप निरीक्षक रोहित पांडेय व अबू मोहम्मद कासिम, कांस्टेबल मुकेश मिश्रा, कृष्ण प्रताप व राजेश कुमार शामिल रहे।