आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भदांव गांव के 15 वर्षीय प्रियांशु की तबीयत खराब होने पर मालटारी स्थित डॉक्टर अशोक चौहान के पास ले गए। डॉक्टर ने दवा देकर मरीज को घर भेज दिया। दवा खाने के कुछ देर बाद ही युवक की तबियत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग जब मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराए जहां कुछ ही देर में युवक के शरीर पर चकत्ते पड़ गए।

युवक के पिता राजीव ने बताया कि यहां के डॉक्टरों ने बताया कि दवा के रिएक्शन के कारण लीवर व किडनी प्रभावित हुई है। डॉक्टर ने जब दवा देखा तो दवा एक्सपायर थी। कुछ देर बाद ही युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत के सवाल पर जिले के एडीशनल CMO संजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि इस मामले में डॉक्टर की लापरवाही सामने आती है तो उस पर कार्यवाई के लिए जिला प्रशासन को सूचित किया जाएगा जिससे दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्यवाई हो सके।

डॉक्टर की लापरवाही से हुई युवक की मौत से नाराज परिवार के लोग जब मालटारी स्थित चिकित्सक की क्लीनिक पर पहुंचे तब तक डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं इस बारे में बिलरियागंज के इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि अभी तक मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही दोषी डॉक्टर पर कार्यवाई की जाएगी।