नई दिल्ली : दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कफ सिरप से हुई मौत मामले में कहा कि यह सुनिश्चित करें की दिल्ली में डेक्सट्रोमेथॉर्फन की सप्लाई या इस्तेमाल नहीं किया जाए.

कुछ दिन पहले इस सिरप के इस्तेमाल से तीन बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया था.
NCPCR ने दिल्ली सरकार से इस पूरे मामले में 15 दिन के भीतर एक्शन रिपोर्ट भी देने के लिए कहा है.

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव को लिखे पत्र में कानूनगो ने उनसे मामले को देखने और सीरप डेक्सट्रोमेथॉर्फन का उपयोग बंद करने को कहा है.

NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि यह आपराधिक लापरवाही का मामला है और बच्चों को इस दवा को देने में शामिल डॉक्टरों, सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि यह सिरप कभी बच्चों को नहीं दिया गया था.

जारी पत्र में कहा गया है कि आगे आपसे अनुरोध है कि संबंधित अधिकारियों, डॉक्टरों और फार्मा कंपनी के खिलाफ की गई कार्रवाई से संबधित दस्तावेज 15 दिनों के भीतर आयोग को भेजें.