नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा निदेशालय के सहायक ड्रग कंट्रोलर रहे कपिल धीमान की 2.07 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर लिया है.

ड्रग कंट्रोलर के खिलाफ धन शोधन के तहत कार्रवाई की गई है. ईडी ने 2.07 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अटैच कर ली है.

अटैच की कई संपत्ति में कुछ संपत्ति हरियाणा के पंचकुला में, जबकि बाकी संपत्तियां सोलन, मंडी और कुल्लू में हैं.
छह साल चली जांच के बाद 2018 मार्च में मामला दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की गई थी.

मामला अभी भी कोर्ट के विचाराधीन है, लेकिन इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट की प्रति लेकर धन शोधन के एंगल से जांच शुरू कर दी

बता दें कि कपिल धीमान के खिलाफ स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने दिसंबर 2012 में मामला दर्ज कराया था. धीमान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी.