अंकलेश्वर : गुजरात के भरुच जिले के अंकलेश्वर में एक दवा कंपनी प्लांट में हुए विस्फोट में दो श्रमिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
अंकलेश्वर औद्योगिक क्षेत्र के अभिलाषा फार्मा ( Abhilasha pharma ) में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हुआ.
विस्फोट में कम से कम पांच श्रमिक घायल हो गए, जिनमें से दो की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतकों की पहचान हरिओम उपाध्याय और सुंदर सिंह के रूप में हुई. घटना में विषय में आगे जांच की जा रही है.