हरियाणाः चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान लाखों रुपये की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं. छापेमारी कार्रवाई के दौरान शहर के अन्य मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद कर फरार हो गए.

बता दें कि गुप्त सूचना आधार के पर सीएम फ्लाइंग ने बस स्टैंड रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की हैं. मिली जानकारी के आधार पर सीएम फ्लाइंग के एसआई राजबीर सिंह, सीआईडी निरीक्षक जलधीर सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर हेमंत ग्रोवर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.

इस दौरान टीम द्वारा एक व्यक्ति को भेजकर प्रतिबंधित दवाइयां मंगवाई. जैसे ही स्टोर संचालक द्वारा भेजे गए व्यक्ति को दवा दी, तो तुरंत टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

टीम ने दुकान में रखे रिकार्ड की जांच की और लाखों रुपए की दवाइयां कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

ड्रग इंस्पेक्टर हेमंत ग्रोवर ने बताया कि सीएम फलाइंग, खुफिया व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है. इस दौरान काफी दवाईयां बरामद कर ली हैं और कुछ रिकार्ड कब्जे में भी लिया है. फिलहाल जांच जारी है.