कानपुर देहात : ड्रग विभाग की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ है। यह कार्रवाई मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन मिलने की शिकायत के बाद की गई है। छापेमारी के दौरान टीम को बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित होते मिला, इस दौरान करीब एक लाख रुपये की आक्सीटोसिन की इंजेक्श बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को देख कई दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले।

जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान व औरैया ज्योत्सना आनंद की संयुक्त टीम ने जिनई बनीपारा गांव में अभियान चलाया। प्रताप मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सके।
इस स्टोर से करीब एक बोरे आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए। इसके साथ ही करीब एक लाख कीमत की एलोपैथिक दवाएं बरामद हुई।

टीम ने मौके से चार सैंपल इक्ठ्ठा किया है । डीआई रेखा सचान ने बताया कि बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान भारी मात्रा में आक्सीटोसिन इंजेक्शन मिलने पर स्टोर को सीज किया गया है।