नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मेडिसिन और डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-पीजी परीक्षा में शीर्ष 25 रैंक लाने वालों से संवाद करें उन्हें सम्मानित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रवेश परीक्षा में शीर्ष रैंक लाने वालों को डॉक्टर डे पर सम्मानित करेंगे।

राष्ट्रीय प्रवेश सह अर्हता परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी), 2022 के नतीजे एक जून को घोषित किए गए थे।
उन्होंने बताया कि मांडविया शीर्ष रैंक प्राप्त करने वालों के लिए रात्रि भोज भी देंगे और उस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस का आयोजन एम्स सहित सभी मेडिकल और डेंटल महाविद्यालयों में किया जाता है।

केंद्रीय स्तर पर प्रख्यात चिकित्सकों को एक जुलाई को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बारे में एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘यह पहल युवा और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों को देश की सेवा के लिए प्रेरित करेगा।