मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने से एक किलोमीटर दूर कफ सिरप कारोबारी के यहां दबिश दी।

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 738 शीशी बरामद की है जिसकी कीमत 1 लाख रूपये बताई जा रही है। कार्रवाई की भनक लगते ही महिला आरोपी फरार हो गई।

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में सुसंगत धाराओं और ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा को सूचना मिली कि कबाड़ी मोहल्ले की रोशनी लोनिया घर के सामने नशीली कफ सिरप की बिक्री करती है।

पुलिस ने देर न करते हुए तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गई और वह अंधेरे का फायदा उठाकर घर से फरार हो गई। घर की तलाशी में 6 कार्टून के डिब्बों से 738 शीशी कोरेक्स बरामद हुई।