झारखंड के घाटशिला प्रखंड के कीताडीह गांव में एक डॉक्टर ने मरीज की आंख निकालकर उसमें सिंथेटिक मैटेरियल भर दिया, ताकि उसे दर्द से राहत मिल सके और गंभीर इंफेक्शन से बचाया जा सके।
इस बात का खुलासा दूसरे डॉक्टर की आंखों की जांच करने के बाद हुआ। आपको बता दें कि किडनी केयर हॉस्पिटल में गंगाधर की आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन गलत तरीके से होने के कारण उस में इन्फेक्शन की मात्रा काफी बढ़ गई थी। जिसे बेहतर इलाज के लिए बाद में कोलकाता भेजा गया था।
एनजीएम अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि गंगाधर सिंह की आंख संबंधी मेडिकल की रिपोर्ट पुलिस को भेज दी गई है, जिसमें आंख की जगह सिंथेटिक मैटेरियल भरने की बात सामने आई है ।