उत्तर प्रदेश के चंदौली में अवैध नर्सिंग होम व पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ईशा दोहन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान को चलाया जा रहा है।

इस अभियान में अवैध नर्सिंग होम, चिकित्सालय, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड व झोलाछाप डॉक्टरों की जांच शामिल की गई है।

इस अभियान के दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम व पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ कार्यवाही कर उसे बंद करा दिया गया है। जिससे अवैध नर्सिंग होम संचालकों अस्पताल पैथोलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि 13 अक्टूबर को चकिया के एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम की ओर से कई जगह छापेमारी की गई। इसमें हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन समाप्त पाया गया जिसके बाद इसे सील करके रिन्यूअल की कार्यवाही का आदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे अभियान चलाकर अवैध सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।