रायबरेली में ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करके दो दवाओं के नमूने सील कर दिया है। बिल-बाउचर न मिलने पर दो दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित करते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है।

इस बारे में स्टोर संचालक से जवाब मांगा गया है। टीम के इलाके में पहुंचते ही हरचंदपुर, बछरावां व जगतपुर में कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद करके भाग गए।

ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले हरचंदपुर में अवस्थी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां एक नमूना सील करते हुए बिल बाउचर न दिखाने पर एक दवा की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया। यहां पर कोई फॉर्मासिस्ट भी नहीं मिला। नियमित कैशमेमो भी नहीं काटा गया।

बछरावां स्थित पांडेय मेडिकल स्टोर पर एक संदिग्ध दवा का नमूना सील करते हुए एक दवा की बिक्री रोक दी। वहीं जगतपुर में दुर्गा मेडिकल स्टोर पर भी कई खामियां मिलीं। तीनों संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।