यूपी के मेरठ में एक चैरिटेबल अस्पताल में एक मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि मासूम को गलत इंजेक्शन देने के बाद ही बच्चे की मौत हो गई।

परिजनों ने कंपाउंडर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने डॉक्टर स्टाफ के खिलाफ लापरवाही की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार अहमद नगर गली नंबर 6 निवासी रईस ने बताया कि 3 दिन पहले निमोनिया की बीमारी के चलते अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी तबीयत ठीक थी। करीब 6:30 बजे कंपाउंडर ने बेटे को इंजेक्शन दिया।

इंजेक्शन देने के थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ भी की।

अस्पताल में मारपीट से अफरा-तफरी का माहौल बन गया पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।