cervical cancer vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट के द्वारा बनाई गई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन (cervical cancer vaccine) CERVAVAC वैक्सीन इसी महीने से बाजार में उपलब्ध होगी। दो खुराक वाली इस वैक्सीन की कीमत दो हजार रुपए होगी। सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ ये पहली स्वदेशी  ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला और एसआईआई के सरकार तथा नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह की मौजूदगी में 24 जनवरी को पहला स्वदेशी ह्यूमैन पैपिलोमा वायरस (HPV) की वैक्सीन जारी की गई थी।

स्कूलों में लड़कियों को लगाई जाएगी वैक्सीन (cervical cancer vaccine)

केंद्र सरकार के द्वारा देश के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देश भर में छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और HPV वैक्सीन के महत्व के बारे में समझाने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों में 9 से लेकर 14 साल की छात्राओं को ये वैक्सीन लगवाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का जून में नौ से 14 साल की लड़कियों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में ग्रीवा संबंधी कैंसर के खिलाफ एचपीवी टीका शुरू करने का इरादा है।

महिलाओं के लिए जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर 

सर्वाइकल कैंसर पूरी दुनियाभर में महिलाओं के लिए काफी घातक बीमारी है। महिलाओं में ये कैंसर योनि से शुरू होकर मूत्राशय, मलाशय से लेकर फेफड़ों तक में बहुत तेजी से फैलता है। यह बीमारी पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण की वजह से होती है। सर्वाइकल कैंसर के मामले में भारत का दूसरा स्थान है हर साल इस बीमारी से देश में 75 हजार महिलाओं की मौत होती है। यह कैंसर सबसे अधिक 35 साल से लेकर 44 साल की महिलाओं में होने की अधिक संभावना है।

सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए भारत में दो वैक्सीन उपलब्ध

फिलहाल भारत में इस बीमारी से लड़ने के लिए 2008 से Gardasil और Cervarix नाम की दो विदेशी वैक्सीन मौजूद हैं। इस वैक्सीन की एक डोज 3 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक है।  9 से 14 साल की किशोरियों को 6 महीने के अंतराल में दो डोज लगती हैं। वहीं 15 से 45 साल उम्र की महिलाओं को तीन डोज लगती हैं।

संगारेड्डी फार्मा में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

https://medicarenews.in/news/35602