अमरोहा में नकली दवाओं का धड़ल्ले से उत्पादन

Amroha: अमरोहा (Amroha) के रहरा क्षेत्र में नकली दवाओं का धड़ल्ले से उत्पादन हो रहा है। इन दवाओं का उत्पादन मशहूर दवाओं के नाम से ही बाजार में बेचा जा रहा है। इस तरह से लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। उत्तराखंड के कांशीपुर के दवा कंपनी के मैनेजिंग डाॅयरेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र और सुबूत देकर मामले की शिकायत की है। जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

सौ से अधिक स्वास्थ्य संबंधी दवाओं का उत्पादन किया जाता है (Amroha) 

इस संबंध में उत्तराखंड के कांशीपुर के चेती चौराहा निवासी डॉक्टर रोहित भटनागर का कहना है कि कैयर अस फार्मासुटिकल प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर है। इस दवा फैक्ट्री में 100 से अधिक स्वास्थ्य संबंधी दवाओं का उत्पादन किया जाता है। इन्हीं उत्पादों में से एक ओटीना नाम की कान की दवाई है। दवाई की खपत अमरोहा जिले में भी होती है। बीते कुछ महीने से अमरोहा जिले में इस दवाई की खपत में कमी आई है।

इस संबंध में जानकारी करने पर पता हुआ कि रहरा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से इस दवाई को बनाया जा रहा है और मेडिकल स्टोरों पर दवाई को बहुत सस्ता बेचा जा रहा है

नकली दवा के साथ नकली बिल भी 

ओटीना नाम की नकली कान की दवाई बनाकर बेची जा रही है। नकली दवाई के साथ-साथ लोगों को दवाओं के नकली बिल भी दिए जा रहे हैं। खुलेआम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इन दवाओं के कुप्रभाव से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी अमरोहा, एसपी अमरोहा, ड्रग इंस्पेक्टर अमरोहा, थाना पुलिस रहरा से शिकायत की गई है।

also read: ग्लेनमार्क ने ब्रेस्ट कैंसर की दवाई की कीमत घटाई