Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप जब्त की है।सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाही चल रही है। इसी कड़ी में जबलपुर से 691 नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप जब्त की गई। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

नशीले इंजेक्शन की होती थी होम डिलीवरी (Jabalpur)

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तमाम आरोपी नशीले इंजेक्शन की होम डिलीवरी किया करते थे। घमापुर थाना प्रभारी चंद्रकांत झा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हनुमानताल क्षेत्र का आरोपी रवि तिवारी नशे के इंजेक्शन को लेकर सरकारी कुआं पहुंचा हुआ था। जहां उसने नशे के इंजेक्शन की खेप अपने साथी मान सिंह ठाकुर को दी। इस मामले की  सूचना मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर छापेमारी की गई। मान सिंह के बाड़े में जाकर पुलिस ने छापा मारा। मान सिंह के बाड़े से  पुलिस ने 461 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

 175 नग नशे के इंजेक्शन भी जब्त हुए 

वहीं मान सिंह के  साथी से करीब 175 नग नशे के इंजेक्शन को भी जब्त कर लिया गया। इसी तरह अधारताल पुलिस ने भी बांदा निवासी झुग्गी झोपड़ी निवासी महिला सबीना बी और गोहलपुर निवासी आकाश अहिरवार को भी घेराबंदी कर दबोचा। जिसके कब्जे से करीब 110 इंजेक्शन को जब्त करने की कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद नशे के इंजेक्शन के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी का कहना है जबलपुर पुलिस के द्वारा इसी तरह लगातार कार्रवाई की जाएगी और जिले में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार  किया जायेगा। पुलिस नशा तस्करों को छोड़ेगी नहीं।

Also Read : मेडेन फार्मा ने गाम्बिया से 41 हजार कफ सिरप की बोतलें वापस मंगवाई