विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महाराष्ट्र में निर्मित कफ सिरप को दूषित पाया है। बीते महीने ये कफ सिरप इराक के बाजार में पाया गया था। WHO ने कहा कि ये दवा महाराष्ट्र में मौजूद दवा कंपनी में तैयार किया गया था। दूषित कोल्ड सिरप के इस बैच को बनाने वाली इस कंपनी का नाम फोरर्ट्स (इंडिया) लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Fourrts (India) Laboratories Pvt Ltd) है। इसी कंपनी ने बिक्री के लिए अपनी यह दवाई इराक भेजी थी।
Cold Out Cough Syrup में पाये गए जहरीले रसायन
WHO ने अपने जारी बयान में कहा कि भारत की फोरर्ट्स (इंडिया) लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड कोल्ड सिरप (Cold Out Cough Syrup) बनाकर इराक की डैबीलाइफ फार्मा प्राइवेट लिमिटेड को सप्लाई करती है। इस कफ सिरप का नाम कोल्ड आउट (Cold Out Cough Syrup) है। ये सर्दी की दवा है। इस दवा में जहरीले रसायन पाये गए।
ये भी पढ़ें- लोकसभा में फार्मासिस्टों के लिए पंजीकरण की सुविधा विधेयक पारित
जांच में पाया गया कि सर्दी की दवा एथिलीन ग्लाइकॉल, एक जहरीले औद्योगिक विलायक से दूषित है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सिरप का एक नमूना इराक में एक जगह से लेकर प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए दिया गया था। रिपोर्ट में सामने आया कि सिरप में दूषित पदार्थ के तौर पर डायथिलीन ग्लाइकॉल (0.25%) और एथिलीन ग्लाइकॉल (2.1%) अस्वीकार्य मात्रा में पाए गए हैं। इसका सेवन करने से इंसान की हालत खराब हो सकती है।
कंपनी ने कफ सिरप की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी
लैब की जांच में दवा का सैंपल फेल होने के बावजूद कफ सिरप बनाने वाली कंपनी ने उसे सुरक्षित बनाने के तरीकों की गारंटी नहीं दी है। बीते महीने 10 जुलाई 2023 को तीसरे पक्ष ने इस दवा की शिकायत की थी। इसके बाद कोल्ड आउट सिरप का एक नमूना इराक से हासिल करके उसे संगठन की लैब में जांच के लिए भेजा गया। लैब जांच में सामने आया कि कफ सिरप में जहरीले रसायन मिलाए गए हैं जो इंसान के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है।