नई दिल्ली। मैक्स हेल्थकेयर ने सहारा हॉस्पिटल का अधिग्रहण कर लिया है। यह डील 940 करोड़ रुपये में हुई है। देश की सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में शामिल मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (एमएचआईएल) ने यह कवायद बड़े और मध्य शहरों में अपना विस्तार करने के तहत की है। एमएचआईएल ने स्टारलिट मेडिकल सेंटर में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए। एमएचआईएल की सहायक कंपनी क्रॉसले रेमेडीज के जरिये खरीद 940 करोड़ रुपये में हुई है।

मैक्स हेल्थकेयर के 17 हेल्थ सेंटर

बता दें कि मैक्स हेल्थकेयर के एनसीआर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में 17 हेल्थ सेंटर हंै। अपने मौजूदा नेटवर्क में उनके पास 3,533 बिस्तर हैं। इस अधिग्रहण के बाद बिस्तरों की कुल संख्या लगभग 4,083 तक पहुंच जाएगी।

2024 के दौरान 300 बिस्तर जोडऩे की योजना

मैक्स हेल्थकेयर आगामी वित्त वर्ष 2024 के दौरान 300 बिस्तर जोडऩे की योजना पर काम कर रही है। मैक्स का लक्ष्य 4,000 से अधिक अतिरिक्त बिस्तर शामिल करते हुए अपनी क्षमता का विस्तार करना है। अगले चार साल में लगभग 2,600 बिस्तर शामिल किए जाने की उम्मीद है।

स्टारलिट मेडिकल सेंटर ने हेल्थकेयर उपक्रम की खरीद के लिए सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के साथ बिजनेस ट्रांसफर करार किया है। इसमें लखनऊ में स्थित 550 बिस्तर वाला सहारा अस्पताल भी शामिल है।

27 एकड़ में फैला हुआ है सहारा अस्पताल

लखनऊ के गोमती नगर में तकरीबन 27 एकड़ में स्थित यह अस्पताल एनएबीएल और एनएबीएच मान्यता के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और डायग्नोस्टिक सुविधाओं जैसी कई स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं।