अंबाला

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य क्षेत्र में जमीनी स्तर पर संशोधन करने के बाद राज्य के आमजन की बेहतर सेहत हेतु दिन-रात प्रयासरत रहते हैं, जिसका परिणाम आते-आते कुछ माह तो लग सकते हैं, परतु असर स्थाई होगा।

स्वास्थ्य मंत्री विज के अनुसार जब पुरानी दवा क्रय नीति पर नजर दौड़ाई तो पता चला जो दवा का रेट कम दे गुणवत्ता की परवाह किए बिना दवा खरीद लो, परंतु अब ऐसा नहीं चलेगा। दवा डब्लयू.एच.ओ. के मानक के अनुसार ही क्रय की जाएगी। अभी तक लोगों की शिकायतें सामने आ रही थी। दवाओं का असर नहीं होगा। दवाइयां घटिया गुणवत्ता की मिलती है आदि, आदि परंतु अब नीति बना ली गई है। डी.जी.एच. एस.डी.पी. लोचन को फाइल भेज कर नई नीति के अनुसार ही दवाएं क्रय करने की हिदायत दी गई है, ताकि जनता को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके न कि उनकी दवाओं से मरीज कई बार कई दिनों तक बीमारी से लडऩा पड़ता है।