बिलासपुर। नशीली दवा की खेप सब्जी में छिपाकर ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई कोटा पुलिस ने की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के अलावा करीब सात लाख से अधिक का सामान भी जब्त किया है। सामान में कीमती मोबाइल और चार पहिया वाहन भी शामिल है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह है मामला
कोटा पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति कार से सब्जी में छिपाकर प्रतिबंधित नशीली दवा ONEREX SYRUP कोटा लोरमी मार्ग की तरफ लेकर जा रहा है। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर तत्काल एसीसीयू टीम के साथ कोटा पुलिस ने गनियारी के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद बिलासपुर की तरफ से आ रही एक कार को रोककर जांच की।
पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान कार की डिक्की में 02 सफेद बोरी में भरा 400 नग प्रतिबंधित ONEREX SYRUP को बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बृजेश कछुवाहा बताया। वह रीवा मध्य प्रदेश से बिलासपुर आने वाली सब्जी गाड़ी से कॉस्मेटिक का सामान बताकर दवाओं को लाया था।