मुजफ्फर नगर। प्रतिबंधित दवा की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों पर शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी दवा कारोबारी का लाइसेंस कैंसिल भी करा चुकी है।

यह है मामला

शहर कोतवाली पुलिस ने बीती दो फरवरी को तस्करी कर हिमाचल ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा जब्त किया था। पुलिस ने मौके से दो लग्जरी कारों समेत पांच आरोपी भी दबोचे थे। इन आरोपियों के नाम शाजेब निवासी अम्बा विहार, मोहम्मद फैज निवासी भौकरहेडी थाना भोपा, निखिल निवासी गांधी कालोनी, अनुज कुमार निवासी रामलीला टिल्ला व धीरज गर्ग निवासी शंातिनगर बताए गए थे।

पुलिस टीम ने तस्करों के पास से साढ़े 23 लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की थी। डीएम के आदेश पर इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।