गुवाहाटी। नशीली दवा याबा टैबलेट की भारी खेप के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं। महिलाओं से जब्त किए मादक पदार्थ की कीमत 80 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला

गुवाहाटी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एएसआई धीरेन मिपुन ने बताया कि ट्रेन चेकिंग दल ने दो महिलाओं के पास से नशीली दवाएं बरामद कीं। आरोपी महिलाएं सुमित्रा बर्मन (35) और मामोनी रॉय (40) दीमापुर से कूच बिहार तक राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थीं। ये दोनों पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के दिनहाटा की निवासी हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से 100 पैकेट मिले। इनमें से प्रत्येक में 200 याबा गोलियाँ थीं।

जब्त गोलियों की कीमत 80 हजार रुपये

बताया गया कि ट्रेन में सवार होने से पहले दीमापुर रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोनों आरोपी महिलाओं को पैकेट दिए थे। महिलाओं से जब्त किए मादक पदार्थ की कीमत 80 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।