बागपत। लाइसेंस सस्पेंड होने पर भी बड़ौत में अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित अस्पताल को नोटिस सौंप दिया है। अस्पताल को तत्काल बंद करने को कहा गया है।
यह है मामला
प्राइवेट अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ़ यशवीर सिंह ने बताया कि बड़ौत के जगवती अस्पताल के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए थे।
जांच समिति की रिपेार्ट के आधार पर तीन अप्रैल को जगवती अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। अब सूचना मिली कि लाइसेंस निलंबन के बावजूद अस्पताल का संचालन जारी है। इस पर अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर संचालन बंद करने को कहा है। बताया गया है कि निर्देशों की पालनी नहीं हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टीम में एसडीएम बड़ौत, सीओ बड़ौत, डिप्टी सीएमओ डॉ़ अजेंद्र मलिक और जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुफ्तकीन को शामिल किया गया था।