पाठशाला (असम)। ट्रक से फेंसिडिल कफ सिरप की तस्करी रोकने का मामला प्रकाश में आया है। मौके से 10 हजार से अधिक बोतलें बरामद की गई है। इनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है। बजाली पुलिस के अनुसार फेंसेडिल कफ सिरप को भारी मात्रा में बिस्किट शिपमेंट के रूप में छिपाकर रखा गया था।
ब्रिटानिया बिस्किट डिब्बों के नीचे छिपाकर रखी गई थी सिरप
असम के बजाली जिले में एनएच-27 पर भवानीपुर टोल गेट पर रोके गए एक ट्रक से लगभग 70 लाख रुपये मूल्य की 10 हजार से अधिक बोतलें जब्त की गईं। बजाली जिले के एएसपी, तिनयन भुइयां के अनुसार अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और टोल गेट के पास तलाशी अभियान चलाया।
तस्करी के प्रयास में एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश से आने वाले ट्रक में विशेष रूप से तैयार किए गए गुप्त डिब्बे के भीतर ब्रिटानिया बिस्किट डिब्बों के नीचे छिपी हुई फेंसेडिल की खोज की गई। तलाशी में कंटेनर में ब्रिटानिया बिस्किट के बक्सों और वाहन के भीतर बने गुप्त कक्षों के नीचे छिपाई गई कुल 10,000 बोतल फेंसेडिल मिलीं।
उत्तराखंड के सुल्तानपुर से सलीम के बेटे फईम को तस्करी के प्रयास के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
भुइयां ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।