बालाघाट। 990 नशीली टेबलेट्स समेत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह है मामला
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध रुप से नशीली गोली (साइकोट्रोपिक ड्रग) की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई। पुलिस ने बायपास रोड के पास दबिश देकर नशीली गोली बेचने का प्रयास कर रहे एक युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम नीलचंद (42) निवासी भरवेली बताया। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने साइकोट्रोपिक ड्रग के 99 पत्ते यानी 990 नशीली गोलियों को जब्त किया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि एसपी समीर सौरभ, एएसपी विजय डाबर ने ने अवैध मादक पदार्थों के व्यापार करने वाले, नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार और नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हंै।