इंदौर। प्रतिबंधित दवा का जखीरा बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खजराना पुलिस ने चैंकिंग के दौरान स्टार चौराहा पर एक गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से प्रतिबंधित दवा अल्फा जोल्म की करीब 225 टैबलेट बरामद की गई। दवा के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि आरोपी युवक राजस्थान से प्रतिबंधित दवाइयां लाया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को पकडऩे की योजना बना रही है।
यह है मामला
खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इमरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा अल्फा जोल्म लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे पर एक वाहन को संदेह के आधार पर रोका। वाहन की तलाशी ली गई तो गाड़ी में छिपाकर बनाए गए 1 बॉक्स में करीब 225 अल्फा जोल्म की टैबलेट मिली। आरोपी युवक से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह राजस्थान के कुछ ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिबंधित दवाइयां को लेकर इंदौर आ रहा था।
आरोपी पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज
बताया गया है कि आरोपी इन दवाइयों को इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवई में जुटी है।