जयनगर, मधुबनी (बिहार)। प्रतिबंधित दवा टाटा को 407 वाहन में छिपाकर ले जाने का मामला पकड़ में आया है। एसएसबी के कमला बीओपी के जवानों ने वाहन से 640 बोतल जब्त की है। इन्हें किराना सामान में छुपाकर रखा गया था।

यह है मामला

जानकारी अनुसार उप-निरीक्षक स्वाती त्यागी के नेतृत्व में जवान पेट्रोलिंग पर थे। पेट्रोलिंग टीम ने जयनगर बाजार स्थित मेनरोड में संदेह के आधार पर टाटा 407 गाड़ी को रुकवाया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 640 बोतल प्रतिबंधित दवाइयां (कोडिवेल्ल कफ सिरप 100 मिलीलीटर) बरामद हुई। इनको किराना के सामान में दुपाकर रखा गया था। मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान लदनियां के गोडाटोल वार्ड न. 3 निवासी श्रवण कुमार साह के रूप में हुई है।

एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि जब्त दवा, वाहन और हिरासत में लिए तस्कर को आगामी कार्यवाही के लिए जयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने बताया कि आरोपी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।