आगरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए जेजे हॉस्पिटल आवास विकास पहुंची। यहां अल्ट्रासाउंड फार्म पर डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं थे। टीम ने रिकार्ड सील करते हुए आगामी निर्देश तक अल्ट्रासाउंड पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

अल्ट्रासाउंड के फार्म पर डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं मिले

जानकारी अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य इकाइयों की जांच में लगी है। इसी क्रम में टीम ने जेजे हॉस्पिटल में दस्तक दी। यहां अल्ट्रासाउंड के फार्म पर मरीज का पूरा विवरण था, लेकिन डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। इसके चलते टीम ने अल्ट्रासाउंड के रिकार्ड सील कर दिए। वहीं, अगले आदेश तक अल्ट्रासाउंड पर रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 52 स्वास्थ्य इकाइयों का अब तक निरीक्षण कर चुकी है। इनमें तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सील की कार्रवाई भी की गई है।