आगरा। दवा सैंपल मामले में कार्रवाई न करने पर औषधि विभाग के अधिकारियों को डीएम ने फटकार लगाई है। अधिकारियों को हर सैंपल पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह है मामला
डीएम कलक्ट्रेट में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की बैठक ले रहे थे। उनके सामने औषधि निरीक्षकों द्वारा छह दवाओं के सैंपल लेकर सिर्फ तीन पर केस करने का मामला सामने आया। इस पर उन्होंने पूछा कि शेष तीन पर समान कार्यवाही क्यों नहीं की गई है। इस पर औषधि विभाग के अफसर जवाब नहीं दे पाए। डीएम ने सभी सैंपलों के साथ एक जैसी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान दवा विक्रेता संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। आगरा कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशू शर्मा ने ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि शहर में नकली और मोनोपोली की दवाइयां बिक रही हैं। बाहरी राज्यों की पुलिस आकर छापेमारी करती है, तब औषधि विभाग जागता है।
गौरतलब है कि कई सालों से औषधि विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। विभाग की दवा माफिया के साथ सांठगांठ को नकारा नहीं जा सकता।