मुजफ्फरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सतीश कुमार के नेतृत्व में नहर पटरी पर स्थित हॉस्पिटल, बिस्मिल्लाह मार्केट स्थित हॉस्पिटल और थानाभवन रोड पर एक क्लीनिक एवं एक एक्स-रे मशीन की दुकान को चेक किया। कुछ दिन पहले विभाग ने कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर अस्पताल एवं क्लीनिक को अपने कागजात एवं लाइसेंस दिखाने के लिए नोटिस जारी किया था। इस संबंध में कुछ संचालकों ने स्वास्थ्य विभाग के आदेश का पालन नहीं किया। इसी के बाद विभाग ने जांच पड़ताल शुरू की।

छापेमारी की सूचना मिलते ही कई अस्पताल और मेडिकल स्टोर संचालक अपने क्लीनिक बंद कर चले गए। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अस्पतालों और एक एक्स-रे मशीन पर सील लगा दी।

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि कई हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित किए जाने की शिकायत मिल रही थी। उसी के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है। 15 दिन बाद भी नोटिस दिए जाने के बाद भी कई अस्पताल संचालकों ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही लाइसेंस संबंधी कागजात जमा करवाए।
छापेमार टीम में थाना प्रभारी जसवीर सिंह, फार्मासिस्ट जोध सिंह, मोहन कुमार आदि शामिल रहे।