नई दिल्ली। बुखार और इन्फेक्शन समेत 70 जरूरी दवाएं सस्ती हो गई हैं। इनके साथ ही 4 फॉर्मुलेशन के दाम भी तय कर दिए गए हैं। जिन दवाओं के दाम कम किए गए हैं, उनमें बुखार, इन्फेक्शन, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, एंटीबायोटिक्स, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट समेत कई लाइफ स्टाइल बीमारियों में इस्तेमाल होती हंै।
गौरतलब है कि सरकार ने जून 2024 में भी कई जरूरी दवाओं के दाम कम कर दिए थे। एनपीपीए ने जून में हुई अपनी 124वीं बैठक में आम इस्तेमाल की 54 दवाओं और 8 स्पेशल दवाओं के दाम कम किए थे। इनमें एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाएं शामिल थी. इसके अलावा कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी सस्ती की गई थीं।
क्या है एनपीपीए
एनपीपीए दवा रेग्युलेटर है। यह देश में दवाओं की उपलब्धता, कीमतों को कंट्रोल करने और दवा में मिलावट पर रोक जैसे प्रमुख काम करता है। एनपीपीए का गठन 1997 में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतगर्त किया गया था।