कोसीकलां, मथुरा (उप्र)। दवा गोदाम बिना लाइसेंस के संचालन किए जाने पर 25 लाख की दवाइयां सीज की गई हैं। यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम ने नगर के लालाराम मार्ग पर एक मकान में बने गोदाम पर की।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रशासन को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि लालाराम मार्ग के पास एक गोदाम से बिना लाइसेंस के दवाइयां बेची जा रही हैं। इस पर टीम ने गोदाम पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान लाखों रुपये की दवाओं का स्टॉक मिला।
मौके पर मौजूद कृष्णा कुमार से लाइसेंस मांगा तो वह इसे नहीं दिखा पाया। इसके चलते दवाओं की जांच की गई और अवैध रूप से रखी 25 लाख रुपये की दवाओं को सीज कर दिया गया। जांच के लिए दवाओं के सैंपल भी लिए गए हंै। आरोपी गोदाम संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।