बिलासपुर। नशीली दवा बेचने आई युवती को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। जबकि, उसे नशीली दवा उपलब्ध कराने वाली महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। गिरफ्तार की गई युवती सक्ती जिले की निवासी है। पुलिस उससे नशीली दवाओं के संबंध में पूछताछ में जुटी है।

यह है मामला

पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती मरीमाई मंदिर के पास नशीली दवाइयां बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़ी थी। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर पूजा चौहान (25) नामक युवती को पकड़ लिया। युवती की स्कूटी की डिक्की से तलाशी में नशीली दवाइयां मिलीं। इन दवाओं को जब्त कर युवती को थाने ले जाया गया। कड़ाई से पूछताछ में युवती ने बताया कि देवरीखुर्द में रहने वाली युवती नेहा सोनकर ने उसे ये नशीली दवाइयां दी थी।

उसने बताया कि नशीली दवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए नेहा सोनकर उसे कमीशन देती थी। पुलिस की टीम ने देवरीखुर्द में नेहा सोनकर के मकान में दबिश दी लेकिन इससे पहले ही महिला फरार हो गई थी। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला दो दिनों से लापता है। पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी है। उधर, पकड़ी गई युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश कर उसे कारावास भेज दिया है।