रामपुर। दवा थोक विक्रेता की दुकान और गोदाम पर छापेमारी की गई है और प्रतिबंधित दवाएं जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग ने औषधि विभाग की टीम के साथ मिलकर की। टीम ने दुकान व गोदाम से करीब 25 लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की है। टीम ने अवैध गोदाम को सील कर दिया है। साथ ही दवा विक्रेता का लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
यह है मामला
नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली कि रामपुर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। सूचना पर दिल्ली शाखा की एक टीम अधीक्षक एसके सिंह व मंडलीय सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर के नेतृत्व में रोशनबाग स्थित खंडेलवाल सर्जिकल एंड मेडिकोज की दुकान पर पहुंची। टीम ने यहां दवा विक्रेता नुकुल जैन से पूछताछ की। मौके से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद कर लिया गया।
टीम ने अवैध गोदाम से भी लाखों रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद कर लिया। टीम ने इस दौरान से दवा विक्रेता का लैपटॉप व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। टीम ने मौके से करीब 25 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया है।
ये दवाएं की गईं बरामद
टीम ने मौके से फेंटानिल, फेंटाजोसिन, कैंपामिन इंजेक्शन, ट्राम डोल इंजेक्शन समेत अन्य प्रतिबंधित दवाएं बरामद की। इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। मंडलीय सहायक आयुक्त औषधि विभाग मनुशंकर ने बताया कि दवा गोदाम को सील कर दिया है। अब इस मामले में औषधि विभाग की ओर से दवा विक्रेता के खिलाफ कोर्ट केस किया जाएगा।