चंबा (हप्र)। मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी के दौरान नशीली दवाएं पाई गई, जिस कारण दो दुकानों के लाइसेंस दो माह के लिए सस्पेंड किए गए हैं। इनके अलावा, दो केमिस्ट की नशीली दवा बिक्री की अनुमति को हमेशा के लिए कैंसिल कर दिया गया है। औषधि नियंत्रक ने बताया कि चार मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण के दौरान एंटी बायोटिक सहित अन्य दवाओं का रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया। इनके लाइसेंस सात दिन के लिए कैंसिल कर दिए गए हैं। जिस मेडिकल स्टोर का जितने दिन के लिए लाइसेंस कैंसिल किया है, उसे उतने दिन तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

यह है मामला

कुछ दिन पहले चंबा के दवा निरीक्षक ने जिले में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई दुकानों में दवाइयों का रिकॉर्ड सही नहीं मिला। उन्होंने इसकी रिपोर्ट तैयार कर इसे स्टेट ड्रग कंट्रोलर के कार्यालय में भेजा। यहां रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद केमिस्टों के लाइसेंस लाइसेंस करने का फैसला लिया गया।

छह केमिस्ट के लाइसेंस कैंसिल

स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि चंबा में छह केमिस्ट के लाइसेंस कुछ अवधि के लिए सस्पेंड किए गए हैं। इन दुकानों में नशीली और अन्य बीमारी की दवाइयों का रिकॉर्ड सही से नहीं रखा जा रहा था।