नई दिल्ली। किडनी खराब होने के पीछे खारा पानी का सेवन भी जिम्मेदार रहता है। राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी में बहुत ज्यादा नमक पाया गया है। इसका लगातार सेवन आपकी किडनी के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 25 प्रतिशत से ज्यादा पानी के सैंपल में नमक की मात्रा सामान्य से कई गुना अधिक मिली है। जबकि, राजस्थान के पानी में 30 फीसदी ज्यादा नमक पाया गया है।
रिपोर्ट बताती है कि पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि उसे पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
गौरतलब है कि साल 2022-23 में दिल्ली में 95 जगहों से पानी के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 24 सैंपल में ईसी 3,000 माइक्रो सीमेंस प्रति सेंटीमीटर से ज्यादा पाया गया। ईसी अर्थात इलेक्ट्रिक कंडक्टिविटी से पता चलता है कि पानी में कितना नमक घुला हुआ है। दिल्ली में पानी के सैंपल नई दिल्ली, उत्तर, उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिल्ली से किए गए थे।
सबसे ज्यादा खारा पानी इन स्थानों पर मिला
राजधानी दिल्ली के सबसे ज्यादा खारे पानी वाले इलाकों में रोहिणी का बरवाला (9,623 यूनिट), पीतमपुरा का संदेश विहार (8,679 यूनिट) और टैगोर गार्डन (7,417 यूनिट) शामिल हैं। नजफगढ़ टाउन, सुल्तानपुर दाबास, छावला, अलीपुर गढ़ी, हिरन कुदना गांव और सिंघू गांव में भी ईसी का स्तर बहुत ज़्यादा पाया गया।