सिरसा (हरियाणा)। प्रतिबंधित दवा रखने पर अब तक की कार्रवाई में कुल 15 मेडिकल स्टोर सील किए गए हैं। इन दवा दुकानदारों के लाइसेंस भी रद करवाए गए हैं।

यह है मामला

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि नशे की दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। इसी कड़ी में जिलेभर में सघन अभियान चलाया गया।

ये मेडिकल स्टोर किए सील

पुलिस ने वर्ष 2004 में अब तक 15 मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की। इनमें आस्था मेडिकल एजेंसी हिसार रोड सिरसा, यश मेडिकल हाल कालांवाली, आर अग्रवाल मेडिकल हाल रोड़ी, धुर्वी फार्मेसी कंगनपुर रोड सिरसा, महादेव फार्मेसी कालांवाली जिला सिरसा, शुभम मेडिकोज गांव मोरीवाला, गुप्ता मेडिकोज मंडी डबवाली, गुरु नानक फार्मा सूबा खेड़ा, दीपक मेडिकॉज गांव मल्लेकां, भगवान मेडिकल हाल गांव अलीकां, न्यू कंबोज मेडिकल गांव सांवत खेड़ा, लाइफ लाइन मेडिकोज गांव टप्पी, जस्सी मेडिकल एजेंसी कालांवाली सिरसा, हर्ष मेडिकोज मंडी कालांवाली तथा कुनाल मेडिकोज मंडी कालांवाली को सील किया गया है।