हैदराबाद। फर्जी डाक्टर्स के क्लीनिकों पर छापेमारी की गई और स्टेरॉयड भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई औषधि नियंत्रण प्रशासन (डीसीए) ने की। डीसीए ने उचित योग्यता के बिना अपने क्लीनिकों में चिकित्सा कर रहे झोलाछाप और फर्जी चिकित्सकों के क्लीनिकों पर रेड की। छापेमारी के दौरान वानापर्थी और नारायणपेट में बिना लाइसेंस के बिक्री के लिए रखी गई भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की।

डीसीए के महानिदेशक वी.बी. कमलासन रेड्डी ने कहा कि अयोग्य लोगोंं द्वारा एंटीबायोटिक्स की अंधाधुंध बिक्री से गंभीर स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं। अधिकारियों को एक झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक में स्टेरॉयड भी मिले। स्टेरॉयड के दुरुपयोग से प्रतिरक्षा प्रणाली का दमन, हार्मोनल असंतुलन, मांसपेशियों और हड्डियों की कमजोरी, हृदय संबंधी समस्याएं और मनोवैज्ञानिक प्रभाव शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि डीसीए अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कुल 55 हजार रुपये का स्टॉक जब्त किया। जांच के लिए दवाओं के सैंपल भी लिए गए हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। की जाएगी।