लहेरियासराय , दरभंगा (बिहार)। नशीली टेबलेट बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अललपट्टी निवासी पंकज कुमार यादव व दोनार चौक निवासी धनराज कुमार महतो बताए गए हैं। आरोपियों के पास से नशीली दवाएं जब्त कर ली गई हैं।
यह है मामला
लहेरियासराय थाना पुलिस ने ऑपरेशन टैबलेट अभियान चला रखा है। इसी क्रम में पुलिस ने केएस कॉलेज के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त की है। साथ ही दवा खरीदने व बेचने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अललपट्टी निवासी पंकज कुमार यादव व कोतवाली थाना क्षेत्र के दोनार चौक निवासी धनराज कुमार महतो बताए गए हैं।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के पास से नशीली दवा अल्प्राजोलम 480 टेबलेट, पाइवोन 160 टेबलेट, स्पास्मो प्रॉक्सीवन 64 टेबलेट एवं टोजोवीन 31 इंजेक्शन जब्त किए गए हंै। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप साह की मौजूदगी में प्रतिबंधित दवा को जब्त कर आरोपितों के खिलाफ एफआई दर्ज की है।